Bokaro: अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर बोकारो जिला प्रशासन द्वारा अमृत पार्क फेज-5, गरगा पुल के समीप एक भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग की सहिया और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सभी ने मिलकर “नशे को ना कहें, जिंदगी को हाँ कहें” का संकल्प लिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उच्च अधिकारियों का सामूहिक संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा और सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। सभी ने इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
युवाओं से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की अपील
उपायुक्त ने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन को नशे के अंधकार से दूर रखें और समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने ड्रग माफियाओं की पहचान करने और प्रशासन को सूचना देने की अपील की, साथ ही आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने भी ड्रग माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रखने की बात कही।
कैंडल मार्च और हस्ताक्षर अभियान से समापन
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतीकात्मक रूप से गुब्बारे छोड़ने और शपथ के साथ हुई। इसके पश्चात अमृत पार्क से सुभाष चौक चास तक एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। समापन सरदार पटेल प्रतिमा के पास मोमबत्तियां रखने और हस्ताक्षर अभियान के साथ हुआ। कार्यक्रम ने नशामुक्त समाज की ओर सार्थक कदम बढ़ाने का संदेश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x