Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने शहर के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन बोर्ड और CCTV कैमरा सिस्टम लगाने की योजना बनाई है। इस परियोजना के लिए अनुभवी एजेंसियों से रुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किया गया है।
विज्ञापन के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी
इस योजना के तहत टाउनशिप की सड़कों के किनारे खंभों पर डिजिटल विज्ञापन बोर्ड लगाए जाएंगे, जिनमें सीसीटीवी कैमरे भी शामिल होंगे। इन खंभों की संरचना, स्थापना, संचालन और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एजेंसी की होगी। साथ ही, एजेंसी को BSL सुरक्षा विभाग में मॉनिटरिंग सिस्टम भी स्थापित करना होगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पूरे सिस्टम की लागत और रखरखाव का भार एजेंसी पर होगा। एजेंसी को विज्ञापन से राजस्व अर्जित कर सभी खर्च वहन करने होंगे। बीएसएल की ओर से कोई वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
राजस्व से करें संचालन, बीएसएल पर नहीं होगी कोई वित्तीय जिम्मेदारी
विज्ञापन स्पेस का वितरण मार्गों के आधार पर निर्धारित किया गया है। निर्बंधित मार्गों जैसे राजेंद्र चौक से प्लांट गेट तक केवल बीएसएल के लिए आरक्षित रहेगा, जहां विज्ञापन बोर्ड पर 100% स्थान बीएसएल को ही मिलेगा। वहीं अनिर्बंधित मार्गों पर विज्ञापन बोर्ड का स्पेस तीन भागों में बांटा जाएगा—बाएं हिस्से में 30% स्थान बोलीदाता को, बीच के 40% हिस्से में बीएसएल को और दाएं हिस्से में फिर से 30% स्थान बोलीदाता को मिलेगा।
प्रस्ताव की प्रस्तुति 30 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे इस्पात भवन के ईडी एचआर कॉन्फ्रेंस रूम में होगी। इच्छुक एजेंसियों को 28 जुलाई 2025, शाम 5:30 बजे तक अपनी भागीदारी की सहमति rajul.harkerni@sail.in पर ईमेल के माध्यम से भेजनी होगी। बिना पूर्व सहमति के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x