Bokaro: चास नगर निगम क्षेत्र में अनियमित पेयजल आपूर्ति को लेकर बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक पत्र नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को भेजा है। पत्र को ईमेल करते हुए चेंबर अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि अनियमित पेयजल आपूर्ति के कारण नगर वासियों को बेहद परेशानी एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने कहा की चास नगर निगम क्षेत्र की बड़ी आबादी पेयजल आपूर्ति योजना पर ही निर्भर है, परंतु निगम द्वारा मनमाने तरीके से पेयजल आपूर्ति की जाती है। बैद ने कहा कभी प्लांट में खराबी, कभी बिजली नहीं है, कभी टंकी में पानी नहीं भरा गया है आदि बहाने बनाकर पेयजल आपूर्ति नहीं की जाती है।
बैद ने कहा चास नगर निगम अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी से विमुख हो रहा है, जिसके कारण आम जनजीवन न केवल अस्त-व्यस्त हो जाता है बल्कि उन्हें बड़ी रकम चुका कर पानी खरीदना पड़ता है। संजय ने कहा कि नगर निगम लोगों से होल्डिंग टैक्स के नाम पर बड़ी रकम वसूली करता है परंतु सुविधा देने के विषय पर नगण्य है।
बैद ने प्रधान सचिव से आग्रह करते हुए कहा है कि इस गंभीर समस्या के निराकरण हेतु सकारात्मक पहल की जाए, जिससे चास की बड़ी आबादी को राहत मिल सके| चेंबर के महामंत्री सिद्धार्थ पारक ने कहा की जनहित से जुड़े इस विषय पर चास नगर निगम को गंभीर होना चाहिए| पारख ने कहा कि चास नगर निगम को वैकल्पिक व्यवस्था भी करनी चाहिए।