Bokaro: जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ का संचालन किया जा रहा है। यह रथ चास एवं बेरमो अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर मतदाताओं को उनके वोटर आइडी कार्ड को उनके आधार नंबर से लिंक करने के लिए जागरूक कर रही है।
भारत निर्वाचन आयोग/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इससे संबंधित विभिन्न पर्चा का वितरण आमजनों के बीच किया जा रहा है। ताकि वह इस अभियान से स्वयं जागरूक होकर दूसरे मतदाताओं को भी जागरूक करें।
उल्लेखनीय हो कि, किसी भी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने और मौजूदा मतदाताओं के प्रमाणीकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने का अभियान एक अगस्त से ही शुरू किया है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में डोर टू डोर विशेष अभियान चलाकर/ मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाकर मतदाताओं के वोटर आइडी कार्ड को आधार नंबर से जोड़ा जा रहा है।