Hindi News

Bokaro: बरुआ घाट में डूब रहे चार युवकों को स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर बचाया


Bokaro: बोकारो के प्रसिद्ध बरुआ घाट पर दामोदर नदी में स्नान करने के दौरान डूब रहे चार युवकों को स्थानीय लोगों ने बड़ी बहादुरी से बचा लिया. यह घटना हरला थाना क्षेत्र की है. 

बताया जा रहा है कि बरुआ घाट पर बड़ी संख्या में पर्यटक पानी में मस्ती कर रहे थे, तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और चारों युवक पानी के बीच में फंस गए. युवकों को डूबता देख अन्य लोगों ने शोर मचाया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चारों युवकों को नदी के बीच से बाहर निकाला गया.

युवकों में से एक को बचाने वाले स्थानीय युवक दिनेश कुमार मुर्मू ने बताया कि लोगों का शोर सुनकर वह और उसके साथी नदी में कूद गए. उन चार युवकों में एक युवक जो लगभग नदी में डूब चुका था, उसे उन्होंने किनारे पर लाया. उसकी सांसें थमती देख उसे सीपीआर दिया और मुंह से हवा दी, जिसके कुछ देर बाद उसकी सांसें चलने लगीं. दूसरे युवकों की भी हालत वही थी, बाकी दो होश में थे.

उनकी हालत देखकर स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया, जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल चारों युवक खतरे से बाहर हैं। वे चास रामनगर कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। Click to see Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ जाता है और हर साल ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। बरुआ घाट पर हर दिन हजारों पर्यटक आते हैं, इसलिए उनकी मांग है कि जिला प्रशासन ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!