Hindi News

सड़क पर फेंके गए बिजली पोल के तारों में लगी आग, स्थानीय लोग चिंतित


Bokaro: चास के बायपास रोड स्थित दादी जी स्वीट्स के सामने कूड़े में पड़े पीवीसी और अन्य तारों में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इन दिनों बिजली विभाग नए पोल लगाने का काम कर रहा है और पुराने पोल से निकले हुए तारों को सड़क पर फेंक दे रहा है, जिसमे आग लग गई। आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।

स्थानीय लोगों का प्रयास विफल 
स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि वे 15-20 फीट तक पहुंच गईं। आग की चपेट में बिजली पोल के तार भी आ गए।

फायर ब्रिगेड की कार्रवाई 
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली कटवाई। इसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

लापरवाही से बढ़ रहा खतरा 
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम नए पोल तो लगवा रहा है, लेकिन पुराने पोलों के तारों को सड़क पर ही छोड़ दिया जा रहा है। न तो काम करने वाली कंपनी उन्हें हटा रही है, न ही नगर निगम। इस लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

#चासआगजनी #सार्वजनिकसुरक्षा #नगरनिगमलापरवाही #ChasFire #BypassRoadFire #PublicSafety #Negligence


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!