Bokaro: आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव के मार्ग दर्शन में पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इसी क्रम में मंगलवार को श्रम विभाग द्वारा कौशल विकास केंद्र फुसरो में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं ने स्लोगन लिखी मेंहदी लगाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया।
मेहंदी से छात्राओं ने अपने हाथों पर मतदान मेरा अधिकार – वोट डालने जाना है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,वोट हमारा है अधिकार करें नहीं इसको बेकार आदि संदेश दिया।
छात्राओं ने अलग-अलग रंगोली-चित्रकारी करके भी मतदाताओं को चुनाव का पर्व,देश का गर्व मतदान में सहभागिता निभाने की अपील की। सभी को मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।