Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार शाम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) जाधव विजया नारायण राव एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक ने संयुक्त रूप से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक की। समीक्षा क्रम में विस्तार से विभिन्न बिंदुओं पर द्वय पदाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी समन्वय बनाकर निर्वाचन दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे। निर्वचान के गाइड लाइन अनुरूप ही सभी कार्यों का निष्पादन करना है। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों सह बीडीओ/सीओ को मतदन केंद्रों का भौतिक निरीक्षण का निर्देश दिया। कहा कि जिन मतदान केंद्रों में छोटी-मोटी मरम्मत कार्य की आवश्यकता है, उसका आंकलन कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करें।
सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराना है। वहीं, वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों की अद्यतन सूची/रूट चार्ट/कम्यूनिकेशन प्लान/सैडो बूथ का सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अंतिम प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने अस्थायी स्ट्रांग रूम के लिए भी सभी सेक्टर वार एक मतदान केंद्र चिन्हित करने, हेलीपेड को लेकर भी जीपीएस लोकेशन के साथ सूची सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों सह बीडीओ/सीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं, स्वीप गतिविधि एवं बूथ एवरनेस समूह (बीएजी) के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न गतिविधि संचालित करने को कहा।
मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सभी प्रखंडों के बीडीओ/सीओ,जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।