Bokaro: स्वीप कार्यक्रम के तहत बेरमो प्रखंड के अरमो पंचायत में शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन फिल्म दिखाकर मत का महत्व बताया गया। साथ ही, उन्हें मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। जानकारी हो कि, जिले भर में स्वीप के विभिन्न गतिविधि के माध्यम से भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को जेएसएलपीएस की महिला समूह की दीदीओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। दीदीओं ने मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली, मतदाता शपथ दिलाकर महिला/पुरूष मतदाताओं को जागरूक किया गया। सभी को मतदान दिवस पर अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x