Bokaro: बोकारो इस्पात नगरी में 5 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा (वापसी यात्रा) उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। पहले की तरह ही भक्ति भाव से परिपूर्ण इस यात्रा की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद देव प्रतिमाओं को मंदिर प्रांगण से रथ पर विराजमान किया गया। रथ की परंपरागत सफाई का कार्य ‘छेरा-पन्हारा’ बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी.आर. महापात्रा द्वारा किया गया।
नगरवासियों और संस्थाओं का सराहनीय योगदान
राम मंदिर परिसर जनवृत-1 से प्रारंभ हुई रथ यात्रा पत्थरकट्टा चौक, गांधी चौक, सिटी सेंटर और बोकारो जनरल अस्पताल होते हुए जगन्नाथ मंदिर पहुंची। श्रद्धालुओं और नगरवासियों ने पूरे रास्ते सेवा भावना से योगदान दिया। स्वयंसेवी संस्था महिला समिति, बोकारो की सदस्यों ने पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए जल और शरबत वितरण किया, जिसमें अन्य संस्थानों ने भी सक्रिय सहयोग दिया।