Hindi News

महा कुंभ मेला 2025: बोकारो स्टेशन पर भक्तों की भीड़, टिकट के लिए मची होड़


Bokaro: बोकारो रेलवे स्टेशन पर इन दिनों भारी भीड़ देखने को मिल रही है, क्योंकि हजारों श्रद्धालु महाकुंभ मेला 2025 के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। बोकारो से प्रयागराज और नैनी के लिए जाने वाली सभी ट्रेनें 7 मार्च तक पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं। यहां तक कि वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है। रेलवे प्रशासन ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, लेकिन वे भी पूरी तरह से भर चुकी हैं।

अतिरिक्त कोच और विशेष ट्रेनें होंगी शामिल
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने, स्वच्छता, खानपान और सुरक्षा का ध्यान रखने का दावा कर रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए आरक्षित और सामान्य कोच दोनों शामिल किए जाएंगे।

दिल्ली की ओर इलाहाबाद होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। वर्तमान में बोकारो से कुंभ मेला के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे अधिकारी के अनुसार, रांची टुंडला स्पेशल (08067) ट्रेन 19 जनवरी 2025 को चलेगी, जबकि कुंभ मेला स्पेशल (08425) 26 फरवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को उपलब्ध रहेगी।

कई यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से और अधिक विशेष ट्रेनें चलाने और सुविधाएं सुधारने की अपील की, ताकि प्रयागराज की यात्रा सुगम हो सके।

 #महा_कुंभ_2025 #प्रयागराज_यात्रा #रेलवे_विशेष_ट्रेन #बोकारो_समाचार


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!