Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सी आर महापात्रा की अध्यक्षता में एससी/एस टी वेंडर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारी और झारखंड सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। मुख्य महा प्रबंधक (सेवाएँ) अनिल कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण) पी के बैसाखिया, मुख्य महा प्रबंधक (शॉप्स) जे वी शेखर, और अन्य प्रमुख अधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहे।
सर्वांगीण विकास के लिए BSL का प्रयास
अधिशासी निदेशक सी आर महापात्रा ने बैठक के दौरान कहा कि बीएसएल एससी-एसटी वेंडर्स के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि बीएसएल का उद्देश्य वेंडर्स के व्यापारिक और तकनीकी विकास को बढ़ावा देना है। बैठक में उपस्थित झारखंड सरकार के जिला उद्योग केंद्र धनबाद के महा प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद और एससी-एसटी अनुभाग की वरीय प्रबंधक किरण तिरु ने भी वेंडर्स के विकास में बीएसएल के योगदान की सराहना की। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वेंडर्स की समस्याओं का निदान और सुझाव
बैठक के दौरान एससी-एसटी वेंडर्स ने अपनी विभिन्न समस्याओं को बीएसएल के समक्ष रखा। महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) धनंजय कुमार ने वेंडर्स का स्वागत किया और उप महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) आई एच अंसारी ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया। आईएसओ-8000 पर एक प्रस्तुति के माध्यम से बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग की वरीय प्रबंधक देवयानी चक्रबोर्ती ने जानकारी दी। बीएसएल की ओर से वेंडर्स की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
परस्पर समन्वय से समाधान की प्रतिबद्धता
बैठक के अंत में दोनों पक्षों ने परस्पर समन्वय द्वारा सभी मुद्दों के सकारात्मक निदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। वेंडर्स ने बीएसएल (BSL) द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में और सुधार की आवश्यकता जताई, जिस पर बीएसएल ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। बैठक ने यह स्पष्ट किया कि बीएसएल और वेंडर्स के बीच का संबंध मजबूती से आगे बढ़ रहा है, जिससे दोनों पक्षों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BSL #VendorsMeeting #CSR #SCSTVendors #BokaroSteel #BusinessDevelopment #JharkhandGovernment #VendorSupport #SteelIndustry #ISO8000