Bokaro: बोकारो स्टील सिटी की लाइफ-लाइन कही जाने वाली तेनुघाट–बोकारो नहर (Tenu Canal) की जलापूर्ति रविवार शाम से रोक दी जाएगी, जिसे 14 दिसंबर तक बहाल किए जाने की संभावना है। तेनुघाट डैम डिवीजन के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने बताया कि मरम्मत कार्य पर 3 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस परियोजना के तहत नहर में करीब 120 स्थानों पर मरम्मत की जाएगी।
करीब 34 किलोमीटर लंबी यह नहर बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) और टाउनशिप के लिए जीवनरेखा है, जो पांच लाख से अधिक लोगों को पानी उपलब्ध कराती है। सेल-बीएसएल (SAIL-BSL) ने तेनुघाट डैम डिवीजन अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण के बाद इस मरम्मत कार्य को मंजूरी दी है। पुरानी हो चुकी संरचना में समय-समय पर मरम्मत जरूरी है, ताकि तटबंध टूटने जैसी स्थितियों को रोका जा सके। वर्तमान में यह नहर बीएसएल और आसपास के क्षेत्रों को 150 से 200 क्यूसेक पानी की आपूर्ति करती है।

बताया जा रहा है कि रखरखाव अवधि के दौरान BSL और चास क्षेत्र में पानी की किल्लत की संभावना कम है, क्योंकि बीएसएल के कूलिंग पोंड में पर्याप्त भंडार मौजूद है। हालांकि, ग्रामीण इलाकों में अस्थायी जल संकट उत्पन्न हो सकता है, खासकर उन गांवों में जहां पेयजल योजनाएं नहर पर निर्भर हैं।
बीएसएल (BSL) के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने बताया कि बीएसएल ने नहर मरम्मति को लेकर तैयारी कर ली है। टाउनशिप और प्लांट में पानी आपूर्ति को सुचारु रूप से बरकरार रखने के लिए बफर स्टॉक कूलिंग पोंड में जमा कर लिया गया।

