Hindi News

बोकारो में हैसटैग नाम जांचों (#NaamJancho) अभियान को बनाएं सफल: DC


Bokaro: जिला के मतदाताओं के लिए आगामी 25 जुलाई को पूरे जिले में #NaamJancho अभियान चलाया जायेगा। उक्त तिथि को यह अभियान एक घंटे तक दोपहर 12 बजे से लेकर अपराह्न 01 बजे तक चलेगा। 

इस दौरान मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप या मुख्य चुनाव पदाधिकारी, झारखंड का वेबसाईट https://ceo.jharkhand.gov.in या वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं।

सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का संचालन हो रहा है। इसी के तहत आगामी 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्ररूप प्रकाशित किया जाएगा।

किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में अंकित होने से ना छूटे इसके लिए हैशटैग नाम जांचों (#NaamJancho) अभियान का आयोजन किया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से हैशटैग नाम जांचों (#NaamJancho) अभियान चलाया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने हैशटैग नाम जांचों (#NaamJancho) अभियान को सफल बनाने को कहा है। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों एवं जिले के मतदाताओं से अपील किया है कि मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची प्ररूप प्रकाशित में अपने नाम का जांच कर लें।

इसके अतिरिक्त मतदाता वेबसाईट या वोटर सर्विस पोर्टल,वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी अपना नाम का जांच कर सकते हैं। इस दौरान मतदाता अपनी फोटो/सेल्फी लेकर हैशटैग नाम जांचों (#NaamJancho) को लिखते हुए @ceojharkhand, @election95291, @BokaroDc को टैग करें। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स/यू ट्यूब/इंस्ट्राग्राम/फेसबुक) पर पोस्ट करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि आगामी 25 जुलाई को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर प्ररूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति एवं प्रपत्र छह, सात व आठ के साथ बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इस बाबत सभी बीएलओ को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया गया है।

मतदान केंद्रों पर उक्त तिथि को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) आम जनों को अभियान के संबंध में जानकारी देंगे। साथ ही मतदाता सूची में पंजीकरण आदि हेतु भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त करेंगे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!