Bokaro: कुलदीप चौधरी ने बिजली विभाग के अधिकारियो को कहा कि जब भी मरम्मती कार्य व अन्य किसी कारण से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही हो, तो उसकी पूर्व सूचना आम जनों तक मीडिया के माध्यम से पहुंचाना सुनिश्चित करें।
साथ ही, कार्यालय को भी इसका प्रतिवेदन उपलब्ध करने का निर्देश दिया। बिजली आपूर्ति बाधित होने की पूर्व सूचना प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को होने से कई तरह की परेशानियों का समाधान हो जाएगा। पुटकी एवं दुग्धा पावर ग्रीड को शुरू करने को लेकर चल रहे ट्रांसमिशन कार्य की प्रगति का सोमवार को उपायुक्त ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की।
उपायुक्त ने ट्रांसमिशन कार्य को कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि,कार्यपालक अभियंता ट्रांसमिशन व अन्य संबंधित अधिकारियों से जिले में चल रहे ट्रांसमिशन कार्य की प्रगति की क्रमवार जानकारी ली। चास एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गांवों में ट्रांसमिशन के लिए लगाएं जाने वाले पोल, इसमें आ रही परेशानी की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को कार्य में गति लाने को कहा।
वन विभाग से संबंधित मामलें के निष्पादन को लेकर बैठक में उपस्थित वन प्रमंडल के सहायक वन पदाधिकारी को त्वरित निवारण का निर्देश दिया।
इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, ट्रांसमिशन के महाप्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह श्री संजय सांडिल, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरीडीह श्री उज्जवल सोरेन, श्री अजय कुमार आदि उपस्थित थे।