Bokaro: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली तथा झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के निर्देशानुसार आगामी 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है।
इसी को लेकर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना की अध्यक्षता में बुधवार को विभिन्न बीमा कंपनी अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में आगामी 13 मई 2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना ने सभी को राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार – प्रसार करने को कहा ताकि अधिकतम लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त हो सके। ज्यादा से ज्यादा सुलहनीय वादों को आपसी सहमति के आधार पर निष्पादन करने की बात कहीं।
उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव नीभा रंजना लकड़ा ने दी।