Bokaro: मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MOEIT) के इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अधिकारियों को को इंटरनेट और ब्रॉडबैंड का उपयोग सावधानी से करने की एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी बीएसएल अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। अपने घरो में लगे ब्रॉडबैंड को लेकर अधिकारी सचेत हो गए है।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सेक्टर 4F स्तिथ BSL अधिकारी के आवास के ब्रॉडबैंड से…
CERT-In साइबर सुरक्षा से जुड़े मामलो को डील करने वाली राष्ट्रीय एजेंसी है। बताया जा रहा है कि CERT-In को सेक्टर 4F स्तिथ किसी बीएसएल अधिकारी के ब्रॉडबैंड से जुड़े डिवाइस (पीसी/लैपटॉप/मोबाइल) से दुर्भावनापूर्ण गतिविधि (malicious activity) होने की सुचना मिली है। CERT-In ने उस ब्रॉडबैंड कनेक्शन का पूरा नाम और पता बीएसएल प्रबंधन से साझा किया है जिसके माध्यम से दुर्भावनापूर्ण गतिविधि को अंजाम दिया जाता है।
CERT-In: बहुत गंभीर मसला
CERT-In ने उक्त एडवाइजरी में लिखा है कि यह बहुत गंभीर मसला है और चूंकि अधिकांश अधिकारियों के आवास पर ब्रॉडबैंड स्थापित है, इसलिए सभी को इंटरनेट-ब्रॉडबैंड को सावधानी से उपयोग करने की सलाह दी गई है। CERT-In ने अधिकारियों को किसी से भी पासवर्ड साझा नहीं करने, नियमित रूप से बदलने, अज्ञात प्राप्तकर्ता से प्राप्त ईमेल को न खोलने, अज्ञात वेबसाइट या अविश्वसनीय वेबसाइट का उपयोग न करने की सलाह दी है।