Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार डीआरडीए निदेशक मेनका ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की विभागवार समीक्षा बैठक किया। मौके पर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। डीआरडीए निदेशक ने बताया कि कुछ दिनों में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक प्रस्तावित है। इसको लेकर पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की विभाग वार जानकारी ली।
उन्होंने विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। कहा कि दिशा की बैठक में न केवल वर्तमान में चल रही योजनाओं की समीक्षा होगी बल्कि भविष्य की प्रस्तावित परियोजनाओं पर भी विचार-मंथन होगा। साथ ही, प्रस्तावित योजनाओं को कार्यरूप में परिणत करने पर भी चर्चा की जायेगी।
बैठक में डीआरडीए निदेशक ने मुद्रा योजना, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और एनएच की सड़कें, विकास योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण, झारखंड राज्य पुल निर्माण निगम की योजना, लघु एवं वृहद सिंचाई योजना, उज्ज्वला योजना, मत्स्य संपदा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन एवं पर्यावरण विभाग आदि कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा और प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा की। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। अपूर्ण अनुपालन प्रतिवेदन को जल्द अद्यतन कर जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया। प्राप्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने को कहा।
इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर एजेंडा वार समीक्षा किया। जरूरी दिशा-निर्देश दिया। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।