Hindi News

स्पिरिट एयर की नई पहल, Bokaro Airport समेत कई शहरों को मिलेगा हवाई सेवा का लाभ


Bokaro: स्पिरिट एयर ने क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ (UDAN) के तहत बिहार में अपनी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें झारखंड के बोकारो (Bokaro Airport) से भी उड़ानों के संचालन की संभावना जताई गई है। बोकारो जैसे औद्योगिक और तेजी से विकसित होते शहर के लिए यह एक बड़ा अवसर माना जा रहा है। पहले चरण में बीरपुर, सहरसा, मुंगेर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, वाल्मीकि नगर और बिहटा से उड़ानें शुरू होंगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

बिहटा से बोकारो व जमशेदपुर तक सीधी उड़ान 
बिहार के प्रस्तावित हवाई अड्डों को कई प्रमुख शहरों से जोड़ा जाएगा। वाराणसी हवाई अड्डा दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए आगे की कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। बैंगलोर को हैदराबाद और चेन्नई से स्पिरिट एयर की सहयोगी एयरलाइनों के माध्यम से जोड़ा जाएगा। वहीं, बिहटा हवाई अड्डे से राज्य की राजधानी पटना के अलावा जमशेदपुर और बोकारो के लिए सीधी उड़ानों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

नवीन विमान सेवाओं से मिलेगा बहुआयामी लाभ 
यह पहल भारत सरकार की उस नीति के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य आम लोगों के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाना और पिछड़े क्षेत्रों में क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बिहार में आरसीएस के तहत संचालन के लिए स्पिरिट एयर का बेड़ा बहुउद्देशीय होगा, जिसमें शामिल हैं – आइलैंडर बीएन2टी-4एस-एसटीओएल विमान, जो यात्रियों, कार्गो और मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं के लिए उपयुक्त है, और किंग एयर 250, जो उच्च प्रदर्शन, बेहतर दबाव नियंत्रण और बहु-कार्य संचालन की क्षमता प्रदान करता है।

नेपाल से भी जुड़ेगा बिहार 
दूसरे चरण में स्पिरिट एयर नेपाल के काठमांडू, जनकपुर, राजबिराज और भैरहवा से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत करेगी। यह पहल सीमावर्ती इलाकों के लिए अहम मानी जा रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

 

#SpiritAir #BiharUDAN #BokaroFlight #BihataAirport #RegionalConnectivity #UdaanScheme #बोकारो\_हवाई\_सेवा #स्पिरिट\_एयर #नेपाल\_उड़ान #AviationNews


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!