Hindi News

बोकारो में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुए कई कार्यक्रम, पौधारोपण का दिलाया संकल्प


Bokaro: इस साल विश्व पर्यावरण दिवस अभियान “हमारी भूमि – हमारा भविष्य” नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और ड्राउट रिज़िल्यन्स  थीम पर केंद्रित है.  इस थीम को ध्यान में रखते हुए आज विश्व पर्यावरण दिवस पर निदेशक -प्रभारी बोकारो स्टील प्लांट बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा बोकारो शहर  के सिटी पार्क में वृक्षारोपण किया गया.  निदेशक -प्रभारी बोकारो स्टील प्लांट बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि पृथ्वी एक ही है और हम सब की है, इसीलिए इसके संरक्षण का दायित्व हम सब का है. आज हम सब मिलकर पर्यावरण को  बचाने की कोशिश नहीं करेंगें तो भविष्य में हमारे लिए बहुत मुश्किलें आएँगी. शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए प्लांट और टाउनशिप में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया गया क्योंकि वर्षा ऋतु में पौधों की जीवित रहने की दर अधिकतम होती है.बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा इसी तरह का वृक्षारोपण अभियान प्लांट और टाउनशिप के अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है.

बीएसएल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस साल विश्व पर्यावरण दिवस अभियान “हमारी भूमि – हमारा भविष्य” नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और ड्राउट रिज़िल्यन्स  थीम  के तहत बोकारो स्टील प्लांट द्वारा संयंत्र, नगर एवं अस्पताल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इस थीम को ध्यान में रखते हुए आज दिनाँक 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर निदेशक -प्रभारी बोकारो स्टील प्लांट श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा बोकारो शहर  के सिटी पार्क में वृक्षारोपण किया गया. विश्व पर्यावरण दिवस पर इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, बोकारो लोकल चैप्टर के परिसर में बोकारो स्टील प्लांट के पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी विभाग के द्वारा  एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप  में अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण) श्री पी के बैसाखिया उपस्थित थे. इस मौके पर सहायक महा प्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी) श्री नितेश रंजन तथा  सहायक महा प्रबंधक ( एल & डी ) श्री अमित आनंद के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के विषय पर प्रस्तुति दी गई.

लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अनेक  प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. बायो-मेडिकल वेस्ट के उचित पृथक्करण, न्यूट्रलाइजेशन और निपटान पर बोकारो जनरल अस्पताल के कर्मचारियों और नर्सिंग छात्रों के बीच एक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। कचरे के पृथक्करण पर विशेष जोर देने के साथ बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स की थीम पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

इस वर्ष के नोडल पर्यावरण अधिकारी के रूप में श्री  समीर महापात्रा , श्री नीरज कुमार , श्री अविनाश कुमार , श्री के एन झा , श्री शशिकांत,श्री अपूर्व बिस्वास तथा ललित मोहन को सम्मानित किया गया.

चास सिटी मिनी फॉरेस्ट चास शहर को हिट वेव एवं जल संकट जैसे समस्याओं से निदान पाने के लिए पर्यावरणिक संस्था वर्ल्ड ग्रीन लाइन “चास सिटी मिनी फॉरेस्ट” की पहल पर्यावण दिवस पर किया गया। चास नगर निगम परिसर एवं वॉर्ड 15 के रजत कुमार आश के प्लॉट  में 100 पौधा लगा कर शुरुआत किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रीति रंजन ने कहा कि वर्ल्ड ग्रीन लाइन की ओर से इस साल मॉनसून में 20 सिटी मिनी फॉरेस्ट के साथ 3000 से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर राजकुमार,आयुष, श्रुति प्रमाणिक,आलोक कुमार, सितेश भारती,अमृत बाउरी,शंभू दास, विजय बाउरी,गौरी नाथ बनर्जी, निमाई गोराई आदि थे।

पर कोई मदद नहीं मिली…. हर दिन अपनी प्यास बुझाने के लिए ग्रामीणों को करीब तीन किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता था। इस बात को लेकर कई बार ग्रामीणों ने सरकार, राजनीतिक दलों और अधिकारीयों से गुहार लगाई, पर कोई मदद नहीं मिली। अंत में ग्रामीणों ने झारखण्ड फाउंडेशन केंद्र, के कार्यकारी निदेशक डॉ जयदेव कुमार महतो की अगुवाई में रोटरी बोकारो के रोटेरियन अशोक तनेजा से मदद की गुहार लगाई।

अंततः रोटरी क्लब बोकारो एवं आर सी सी उल्गोड़ा के तत्काल मदद से 15 दिनों के अंदर ग्रामीणों ने गॉव में 40 साल से बेकार पड़े कुएँ की मरम्मत कर सोलर पंप से जोड़कर कर पीने के पानी की व्यवस्था कर दी। यह कार्य 15 दिनों में गांव के ग्रामीण युवकों के श्रमदान से कार्यवान्वित हुआ। इस सूखे कुएं में अब 15 फ़ीट जल उपलब्ध है, इस से करीब दो हज़ार ग्रामीणों को हर समय स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस कुएँ का जीर्णोद्धार के उपरांत इस का उद्घाटन श्री संदीप शिन्दे (आई.एफ.एस बोकारो), वन विभाग, झारखंड सरकार ने स्वयं कुएं से पीनी निकाल के पी कर किया।

एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए…चीरा चास स्थित एन. पी. टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं एन. पी. स्नातक संध्याकालीन महाविद्यालय के द्वारा “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर महाविद्यालय के सचिव श्री प्रमोद सिंह के द्वारा कैंपस में विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए गए । इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव श्री प्रमोद सिंह ने कहा कि आज के बदलते पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों को अपने जन्मदिन एवं शादी के सालगिरह के अवसर पर कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए एवं उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए जिससे कि पर्यावरण संतुलित हो जाए। महाविद्यालय के एच. ओ. डी. संजीव कुमार ने कहा कि आज हमारे वातावरण का तापमान 50 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक हो चुका है यह ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण है इसके कारण पानी का स्तर कम होना, वर्ष की कमी, ग्लेशियर का पिघलना आदि है हमें अपने रहन-सहन के ढंग को बदलना होगा तथा पर्यावरण की देखभाल करना होगा विकास एवं विनाश दोनों में संतुलन आवश्यक है इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं कर्मचारीगण हरे भरे पेड़ लगाए एवं उनके देखभाल करने की शपथ भी ली।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!