Hindi News

मालगाड़ी हादसे से रेल संचालन प्रभावित: कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और आंशिक रूप से संचालित, बोकारो रूट पर असर


Bokaro: आद्रा मंडल के सीएनआई–एनआईएम के बीच शनिवार को मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना के बाद कई यात्री ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। बोकारो रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस, पुरुसोत्तम एक्सप्रेस, वन्दे भारत एक्सप्रेस आदि ट्रैन भी प्रभावित हुई है। दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीटीएम कार्यालय के निर्देशानुसार रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन और अल्पकालिक समाप्ति/आरंभ की व्यवस्था की गई है।

रद्द की गई ट्रेनें
10 अगस्त 2025 को 13512/13511 (आसनसोल–टाटा), 18019/18020 (जेजीएम–धनबाद), 18116/18115 (चक्रधरपुर–गमो), 18183/18184 (टाटा–बक्सर), 21893/21896 (टाटा–पटना), 68055/68056 (आसनसोल–टाटा) और 68035/68036 (टाटा–हटिया) ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, 9 अगस्त को 18615/18616 (हावड़ा–हटिया) एक्सप्रेस भी रद्द रही।

बदले गए मार्ग
कुल 10 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जिनमें 12949 (पोरबंदर–सांतरागाछी), 12152 (शालीमार–लोकमान्य तिलक), 18182 (द–टाटा), 13288 (आरा–दुर्ग), 12801 (पुरी–नई दिल्ली) और 22844 (पटना–बिलासपुर) शामिल हैं। ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जा रहा है ताकि अन्य खंडों में यातायात सामान्य बना रहे।

आंशिक समाप्ति और आरंभ
18011 (हावड़ा–आद्रा–चक्रधरपुर), 18012 (चक्रधरपुर–आद्रा–हावड़ा), 13301 (धनबाद–टाटा), 13302 (टाटा–धनबाद) के अलावा 68086 (बरकाकाना–टाटा) और 68085 (टाटा–बरकाकाना) ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से समाप्त या आरंभ होगा। कुछ सेवाएं केवल आंशिक खंड तक चलेंगी।

रेलवे ने जारी की अपील
दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें। सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यात्री सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!