Bokaro: सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह स्थित बंद कैप्टिव पावर प्लांट में शनिवार की रात भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग की दस दमकल ने पहुंच किसी प्रकार करीब नौ घंटे में आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है।
बताया जा रहा है कि कैप्टिव पावर प्लांट 4 साल से बंद था। इस घटना में प्लांट के रखे टरबाइन, कन्वेटर बेल्ट, ट्रांसफार्मर आदि सामान जल गए। बताया गया कि देर रात करीब दो बजे प्लांट से धुआं के साथ आग की लपटें उठने लगीं। तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सीसीएल प्रबंधन व अग्निशमन विभाग को दी।
तेनुघाट, बोकारो थर्मल, आइईएल गोमिया, सीसीएल बीएंडके एवं ढोरी क्षेत्र की दमकल गाड़ियां व अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। वह आग बुझाने में जुट गई। रविवार को सुबह 11 बजे आग पर काबू पाया जा सका।