Bokaro: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका, सीडीपीओ सह बीडीओ बेरमो मधु कुमारी,पीरामल फाउंडेशन/उगम एजुकेशन फाउंडेशन प्रतिनिधि,सभी प्रखंडों के सीडीपीओ,महिला पर्वेक्षिका,कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।
Click to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस दौरान उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने बताया कि पोषण ट्रैकर के इस्तेमाल में पूर्व से जिला में बेहतर कार्य हुआ है,इससे जिले में पोषण वितरण कार्य/मानीटरिंग ऑनलाइन हुआ है।इसके लिए उन्होंने सभी सीडीपीओ/महिला पर्वेक्षिका/आंगनबाड़ी सेविका/सहायिक को बधाई दी। कहा कि लेकिन,हमें यहां रूकना नहीं हमें और बेहतर करना है। उन्होंने जिले में शत प्रतिशत पोषण ट्रैकर एप का इस्तेमाल सुनिश्चित करने की बात कहीं।
वहीं,बताया कि आंगनबाड़ी सेविका चयन में उत्पन्न हो रहें विवाद/समस्या के निदान को लेकर प्रशासन द्वारा बाल विकास बोकारो पोर्टल (डैस बोर्ड) तैयार किया गया है,जो प्रारंभिक स्तर पर है। आने वाले दिनों में ऑनलाइन माध्यम से ही सेविका चयन का आवेदन प्राप्त किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित एजेंसियों को डैस बोर्ड के कार्य/संचालन के संबंध में विस्तार से कार्यशाला में सभी सीडीपीओ/महिला पर्वेक्षिका/कंप्यूटर ऑपरेटर को बताने को कहा। साथ ही,उनसे क्रमवार टीम को सुझाव लेने का निर्देश दिया। मौके पर टीम द्वारा विस्तार से balvikashbokaro.com पोर्टल के संबंध में बताया। पोर्टल को सेविका चयन आहर्तानुरूप विकसित किया गया है,जिसमें पोषक क्षेत्र से संबंधित सभी जानकारी पूर्व से समाहित रहेगी।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि पीरामल फाउंडेशन/उगम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों के शिक्षण कार्य में बेहतर गुणवत्ता को लेकर सेविका – सहायिक समेत अन्य कर्मियों को कार्यशाला/प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों का समग्र विकास हो सके। उन्होंने कहा कि सरकारी भवन विहीन केंद्रों का मनरेगा के माध्यम से निर्माण हो रहा है, उन्होंने निर्माण पूर्ण होने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन संबंधित एजेंसी से प्राप्त कर संचालन जल्द शुरू करने को कहा।
कार्यशाला में कुशल बचपन अभियान (शून्य से छह वर्ष) एवं पोषण ट्रैकर एप का प्रशिक्षण पीरामल फाउंडेशन एवं उगम एजुकेशन फाउंडेशन के क्रमशः बसंत एवं संजय ने सभी सीडीपीओ/महिला पर्वेक्षिका/कंप्यूटर ऑपरेटरों को दिया।