Bokaro: बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आज टूटन गार्डन, बोकारो में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सनी देओल ने की जबकि संचालन शकील अहमद ने किया। बैठक में 1 मई को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
संघ के चार सूत्रीय मांगपत्र — स्थायी नियोजन, आवास, चिकित्सा सुविधा एवं वैधानिक अधिकारों — को लेकर 28 अप्रैल को बोकारो स्टील के महाप्रबंधक (आई.आर.) के साथ प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की थी। इसके बाद 29 अप्रैल को मुख्य प्रबंधक (एच.आर.) हरिमोहन झा के कार्यालय में हुई बैठक में प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि नियोजन को लेकर वे गंभीर हैं। संघ ने आगामी 7 मई को नए मुख्य महाप्रबंधक (एच.आर.) के साथ वार्ता की समयसीमा तय करने का प्रस्ताव भी रखा।
प्रबंधन की सकारात्मक पहल को देखते हुए 1 मई को एडीएम बिल्डिंग के समक्ष होने वाला धरना फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। हालांकि संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 7 मई की बैठक में ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वे “करो या मरो” आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे। बैठक में शंभू कुमार, अरविंद कुमार निशा, रामजी मांझी सहित दर्जनों आश्रित मौजूद रहे।