Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो में मेडिकल कॉलेज की होगी स्थापना, मंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह में की घोषणा


Bokaro: सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में गुरुवार को सूबे के माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार जगरनाथ महतो ने 74 वें. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन किया और तीरंगे को सलामी दी। इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न प्लाटूनों के परेड का निरीक्षण किया।

जिलेवासियों को अपने संबोधन में मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार जगरनाथ महतो ने कहा कि पूरे राज्य में बोकारो जिला ने बेहतर कार्य किया है, जिला प्रशासन इसे आगे भी जारी रखें। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने की बात कहीं।

उन्होंने जिलावासियों को आश्वस्त किया कि बोकारो जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। वह मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर बात करेंगे। उन्होंने 74 वें. गणतंत्र दिवस की जिलावासियों को शुभकामनाएं दी। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के बेहतर कार्य की सराहना की।

■ 11 प्लाटूनों ने परेड में लिया हिस्सा

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर परेड में कुल 11 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। जिसमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, झारखंड आर्म्ड पुलिस फोर्स (जैप – 4), एसआइएसएफ बोकारो, डिस्ट्रिक्ट पुलिस फोर्स (पुरूष) , डिस्ट्रिक्ट पुलिस फोर्स (महिला), होम गार्ड फोर्स, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास, जीजीपीएस स्कूल सेक्टर 05, एमजीएम स्कूल सेक्टर 04 एफ एवं दी पेंटाकोस्टल एसेंबली स्कूल का एक – एक प्लाटून शामिल था। मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार एवं जरीडीह की छात्राओं द्वारा बैंड डिस्पले भी किया गया।

सभी प्लाटूनों की अगुवाई कर रहे कमांडेंट को डीआइजी कोयला प्रक्षेत्र मयूर पटेल, डीआइजी सीआरपीएफ डी.पी. चौधरी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. आदि के द्वारा शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

■ 18 विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर 18 विभागों (नगर निगम चास, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, आपूर्ति विभाग, गव्य एवं पशुपालन/कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि, एलडीएम, नाबार्ड विभाग, सड़क सुरक्षा, परिवाहन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, निर्वाचन विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सीएसआर,आपदा प्रबंधन विभाग, जेएसएलपीएस, डीएमएफटी/खनन विभाग) ने क्रम वार अपने अपने विभाग में संचालित योजनाओं, उपलब्धियों की झांकी निकाली।

झांकियों में प्रथम स्थान परिवहन विभाग ने, द्वितीय स्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं सीएसआर/आपदा प्रबंधन विभाग ने एवं तृतीय स्थान मत्स्य/निर्वाचन विभाग ने अर्जित किया। संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

■ अधिकारियों/कर्मियों/खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर डीआइजी कोयला प्रक्षेत्र मयूर पटेल, डीआइजी सीआरपीएफ डी.पी. चौधरी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी.,अपर समाहर्ता सादात अनवर,अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि ने बेहतर कार्य करन वाले पुलिस पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मियों, खिलाड़ियों, गुड सेमेरिटन आदि को प्रशस्ति पत्र शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।

■ उपायुक्त ने गोपनीय व समाहरणालय परिसर में किया झंडात्तोलन

74 वें. गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गोपनीय कार्यालय एवं समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन किया और तीरंगे को सलामी दी। मौके पर सभी वरीय अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने झंडोत्तोलन किया। उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने अपने आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन किया।

अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने अपने गोपनीय कार्यालय परिसर,अनुमंडल कार्यालय चास, बाजार समिति चास में झंडोत्तोलन किया। बेरमो चिल्ड्रेन पार्क में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार ने झंडोत्तोलन किया। बोकारो परिसदन में नजारत उप समाहर्ता विवेक सुमन ने झंडोत्तोलन किया। इसी तरह सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में बीडीओ, सीओ ने झंडोत्तोलन किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!