Hindi News

मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर: 3 लाख लाभुकों के बीच 82 करोड़ के परिसंपत्ति का किया गया वितरण


Bokaro: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार, रांची (झालसा) के निर्देशासुनसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) – जिला प्रशासन बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में जिला स्तरीय मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन चास प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ माननीय प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) सह डीएलएसए के अध्यक्ष कुमारी रंजना अस्थाना, उपायुक्त सह डीएलएसए के उपाध्यक्ष कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक सह डीएलएसए सदस्य चंदन झा, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर अपने संबोधन में माननीय प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश कुमारी रंजना अस्थाना ने कहा कि समय-समय पर इस तरह का शिविर का आयोजन किया जाता है। इस तरह के शिविर के आयोजन का एक मात्र उद्देश्य लोगों को उनके अधिकार – सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की जानकारी हो और उसका लाभ उठाकर वह अपने जीवन स्तर को बेहतर कर सके।

उन्होंने कहा समाज जितना उन्नत होता है,देश उतना ही उन्नत होता है। हम भारत की उन्नति की कल्पना तभी कर सकते हैं जब समाज का अंतिम व्यक्ति हमारे साथ खड़ा हो। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए न्यायिक व्यवस्था को प्रतित हुआ की हमारी सहभागिता सुनिश्चित कर दी जाय,तो जरूरतमंद लोगों को सुचारू से इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रखंड स्तर पर इस तरह की शिविर का आयोजन कर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन – जन तक, घर – घर तक पहुंचाया जा रहा है। माननीय प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश ने आम लोगों से स्वयं योजनाओं का लाभ लेने एवं दूसरे को भी इसकी जानकारी देने की अपील की।

मौके पर उपायुक्त सह डीएलएसए बोकारो के उपाध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि नालसा, झालसा के निर्देशानुसार डीएलएसए द्वारा वर्ष में कई बार इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग जो जागरूकता व अन्य किसी कारणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं, उन्हें आन स्पाट योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए योजनाओं से जोड़ा जाता है।

जिले के सभी प्रखंडों में आज मेगा विधिक सश्कितकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ आहर्तापूर्ण करने वालों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला स्तरीय इस मेगा विधिक सश्कितकरण शिविर में परिसंपत्ति का वितरण लाभुकों के बीच किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक सह डीएलएसए बोकारो के सदस्य चंदन झा ने अपने संबोधन में कहा कि न्यायिक एवं सिविल प्रशासन संयुक्त रूप से आम जनों के सहयोग के लिए तत्पर है। इस शिविर का उद्देश्य लोगों के लिए प्रशासन का उनके घर तक आना है। उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करना है। सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया है, इस क्रम में पुलिस विभाग द्वारा भी स्टाल लगाया गया है। आम लोग स्टाल में जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि वह भी ला एंड आर्डर मामलों/केस आदि में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें।

लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का किया गया वितरण –

जिला स्तरीय मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर में झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) अंतर्गत सखी मंडलों को, पलाश मार्ट के लाभुकों के बीच, पशुपालन विभाग अंतर्गत लाभुकों को, मनरेगा अन्तर्गत दीदी बाड़ी योजना के लाभुकों, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा भी लाभुकों आदि के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

जिला एवं प्रखंड स्तरीय शिविरों में कुल तीन लाख 60 हजार 830 लाभुकों के बीच 82 करोड़ 08 लाख, 31 हजार 462 रुपए का लाभ प्रदान किया गया।

विभिन्न स्टालों का किया गया निरीक्षण –

मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाएं गए स्टालों का *माननीय प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए के अध्यक्ष सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना, उपायुक्त सह डीएलएसए के उपाध्यक्ष कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक सह डीएलएसए सदस्य चंदन झा, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह आदि द्वारा निरीक्षण किया गया। सभी स्टालों पर संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं की जानकारी ली और आहर्ता पूर्ण करने वाले ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया।

मौके पर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी/कर्मी, न्यायिक पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन डीएलएसए सचिव सुश्री निभा रंजना लकड़ा/बीडीओ चास श्री मिथिलेश कुमार ने किया।

सभी प्रखंडों में हुआ शिविर का आयोजन-

जिले के सभी प्रखंडों चंदनकियारी, बेरमो, जरीडीह, पेटरवार, कसमार, नावाडीह, चंद्रपुरा, गोमिया प्रखंड मुख्यालयों में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जहां लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक एवं योजनाओं से जोड़ा गया। संबंधित प्रखंडों के बीडीओ/सीओ द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!