Bokaro: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य, अनंत नायक का बोकारो आगमन हुआ. बोकारो निवास में बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
25 जून को पूर्वाहन श्री नायक द्वारा बीएसएल के सीएसआर के तहत संचालित कल्याण विद्यालय-3 डी के पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन) बी एस पोपली, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरि मोहन झा, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) सी आर के सुधांशु सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे.
बोकारो निवास में नायक ने एससी/एसटी एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. तदुपरान्त बोकारो निवास में नायक ने बीएसएल के साथ एक समीक्षा बैठक की जिसमें बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव, सीएमओ प्रभारी डॉ पी शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में अनुसूचित जनजाति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई.