Bokaro: झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल तिवारी शुक्रवार को जिले के दौरे पर थे। उन्होंने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने जिले के खनन क्षेत्रों में बाल मजदूरी, जिले में अनिबंधित विद्यालयों, विद्यालयों में दिव्यांग छात्रों आदि के संबंध में चर्चा की। सीएसआर के तहत बच्चों के लिए किए जाने वाले कार्यों की भी जानकारी ली।
उपायुक्त ने माननीय सदस्य द्वारा दी गई सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कहीं। इससे पूर्व उपायुक्त ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. उपस्थित थी।
उधर, झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल तिवारी ने समाहरणालय सभागार में बाल अधिकार संरक्षण से संबंधित कार्यों की जानकारी अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों से ली। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना व अन्य योजनाओं की जानकारी ली। सीएसआर से बच्चों के लिए किये गए कार्य, श्रम विभाग द्वारा जिले में बाल श्रमिकों को मुक्त कराने, कार्रवाई, शिक्षा विभाग से बच्चों के पठन- पाठन, अन्य योजनाओं, दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में क्रमवार जानकारी ली।
उन्होंने जिले के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। कई कार्यों को लेकर प्रशंसा भी व्यक्त की। मौके पर मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अभीनित सूरज,सीएसआर के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिता कुमारी आदि उपस्थित थे।