Bokaro: बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर 05 बोकारो में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें निर्वाची पदाधिकारी 36 बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा शामिल हुई।
उक्त प्रदर्शनी में विधानसभा चुनाव 2024 से संबंधित स्टॉल लगाया गया, जिसमें चुनाव से संबंधित जानकारी दिया गया। उक्त स्टॉल पर उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों ने अपने – अपने अभिभावकों को जानकारी दिया कि वह आगामी 20 नवंबर 2024 को स्वयं मतदान करें एवं अपने आसपास रहने वालों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
इन स्टॉल में चुनाव से संबंधित स्लोगन, पोस्टल, पंपलेट, पेंटिंग आदि के माध्यम से मतदान दिवस – मतदान के महत्व का प्रदर्शन किया गया। निर्वाची पदाधिकारी 36 बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा ने बताया कि आगामी 20 नवंबर 2024 को होने वाले चुनाव में अपने मतदान का जरूर इस्तेमाल करें। यह मौका 05 साल के बाद ही मिलता है।
इसलिए आप अपना वोट जरूर करें। उन्होंने स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। जिसमें कहा कि ” वोट देने जाना है अपना फर्ज निभाना है”, ” मेरा वोट मेरा भविष्य “, ” बुजुर्ग युवा हो या नर नारी मतदान सभी की जिम्मेदारी “। उन्होंने सभी बच्चों को अपने अभिभावकों से वोट करने का अपील किया।