Education

MGM School: कही कोई बच्चा तम्बाकू का उपयोग तो नही कर रहा है, सप्ताह में किसी एक दिन जांच हो


Bokaro: एम.जी.एम. हाई सेकेण्डरी स्कूल बोकारो में तम्बाकू के दुष्परिणाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फादर रेजी सी. वर्गिस के द्वारा की गई। जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा सभी बच्चों को तम्बाकू के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया।

तम्बाकू में पाये जाने वाले जहरीले तत्व, तम्बाकू प्रयोग से स्वास्थ्य पर दीर्घ अवधी परिणाम, पैसिव स्मोकिंग से होने वाले नुकसान, तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र व तम्बाकू छोड़ने के उपाय, परामर्शी सेवा लेने की सुविधा के बारे में भी बताया गया।

■ सप्ताह में किसी एक दिन सभी बच्चों की जांच की जाये कि कही कोई बच्चा तम्बाकू का उपयोग तो नही कर रहा है-
जिला परामर्शी के अनुसार झारखण्ड के अन्दर 38.9 प्रतिशत लोग तम्बाकू का उपयोग किसी न किसी रूप में करते है। जिसमें 59.7 प्रतिशत पुरूष, 17 प्रतिशत महिलायें एवं Global Youth Tobacco Survey-2019, GYTS-4 के अनुसार 5.1 प्रतिशत बच्चे ऐसे है। जो सिर्फ 13-15 आयु में तम्बाकू का उपयोग करना शुरू कर देते है।

जिला परामर्शी द्वारा बताया गया कि सभी कक्षाचार्य को अनुरोध किया गया कि सप्ताह में किसी एक दिन सभी बच्चों की जांच की जाये कि कही कोई बच्चा तम्बाकू का उपयोग तो नही कर रहा है। यदि कोई बच्चा तम्बाकू का उपयोग करते हुये पकड़ा जाता है तो पहले उसको परामर्शी सेवा स्कूल स्तर पर देनी चाहिए। यदि जरूरत पड़े तो तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र सदर अस्पताल की भी सहायता लिया जा सकता है। जहां पर परामर्शी सेवा के साथ साथ सभी प्रकार की जांच भी मुफ्त में की जाती है।

जिला परामर्शी मो. असलम द्वारा बताया गया कि सी०बी०एस०सी० बोर्ड द्वारा दिनांक 01 / 08 / 2022 को एक आदेश जारी किया गया है कि सभी स्कूल के अन्दर टाफी गाईडलाईन का पालन किया जाये जिसको देखते हुये एम.जी.एम. स्कूल ने टाफी गाईडलाईन को फालो करते हुए अपने विद्यालय को तम्बाकू मुक्त कर दिया है। इसके लिये जिला परामर्शी द्वारा फादर रेजी का आभार व्यक्त किया गया।

फादर रेजी ने सभी बच्चों को बताया तम्बाकू का नशा एक पब्लिक हेल्थ इशू है। इसको हमारे देश में करोड़ लोग इस्तेमाल करते है। इनमें कमी लाने के लिये हम सबको आगे आना होगा नही तो तम्बाकू जाने वाला निकोटीन, कार्बन मोनोआक्साईड, टार, बेंजीन आदि रसायनिक गैसें भी हमारे आने वाले पीढ़ी को कितना नुकसान कर सकते हैं आप अन्दाजा नही लगा सकते। ऐसे में हम सभी से अनुरोध करना चाहते है कि यदि आप तम्बाकू का उपयोग करते है तो तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र से सम्पर्क कर तम्बाकू छोड़ कर तम्बाकू मुक्त समाज का निर्माण करें।

कार्यक्रम में फादर रेजी, प्रभा यादव, जिला परामर्शी मो० असलम तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ व बच्चे उपस्थित है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!