Bokaro: आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव के द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनको आज बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत सेक्टर-2/सी बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया।
सवर्प्रथम पीपीटी के माध्यम से फिर सभी को क्लास में बैठाकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो एवं दायित्व जानकारी दी गई। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने आवंटित मतदान केंद्र में ऐसे निर्वाचको का पहचान करने को कहा गया जो किसी भय/दबाव में निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी नहीं कर पा रहे है एवं इसके कारक/ तत्वों की भी चिन्हित करने का निर्देश दिया है।
वरीय नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, शौचालय, रैप आदि की उपलब्धता की जानकारी की जांच करें। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी दिशा निर्देश दिया गया।
मौके पर जिला योजना पदाधिकारी श्री राज कुमार शर्मा, मास्टर ट्रेनर सहित अन्य उपस्थित थे।