Hindi News

मंत्री की सख्त चेतावनी: शराब की ऊंची कीमत वसूलने वालों की ‘वाशिंग पाउडर’ से धुलाई तय


Bokaro: राज्य के उत्पाद मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने सोमवार को सरकारी दुकानों में शराब बेचने वाले प्लेसमेंट एजेंसियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि वे अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से अधिक दर पर शराब बेचते हैं, तो यह अवैध है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

मंत्री ने कहा, “प्लेसमेंट एजेंसी के जो लोग शराब का वाजिफ मूल्य से अधिक दर लेने का काम कर रहे हैं, सावधान और सतर्क रहें, नहीं तो हमलोग ‘वाशिंग पाउडर’ लेकर आए हैं, उनका बढ़िया से धुलाई होगा, विभाग में जो दाग-धब्बा लगा है वो वाशिंग पाउडर से साफ कर देंगे।”

आवश्यक कार्रवाई और सतर्कता की अपील  

मंत्री ने शराब के अधिक दर पर बिक्री को लेकर उठ रही शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया और कहा कि विभाग इस पर तुरंत कार्रवाई करेगा। उन्होंने प्लेसमेंट एजेंसियों से अपील की कि वे ऐसे अनैतिक काम से बचें और जनसामान्य के साथ विश्वासघात न करें। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

प्राइवेट कंपनियों के साथ पुनः बिक्री पर विचार 
मंत्री से पूछा गया कि क्या राज्य सरकार शराब बिक्री को फिर से निजी कंपनियों के हाथों में देने की योजना बना रही है, तो उन्होंने कहा कि यह एक नीति निर्णय (Policy Decision) है, लेकिन यदि विभाग को प्राइवेट कंपनियों से लाभ की संभावना मिलती है तो इस पर विचार किया जा सकता है। वर्तमान में, उत्पाद विभाग 2700 करोड़ रुपये की सालाना आय कर रहा है, जो अगले वित्तीय वर्ष में 10% बढ़कर लगभग 3000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। यदि निजी कंपनिया 3500 से 4000 करोड़ रूपये देने की बात करेगी तो सरकार इसपर विचार कर सकती है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

बंगाल से शराब के आयात पर नियंत्रण 
झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा साझा होने के कारण यहां के निवासी वहां से सस्ते शराब खरीदने को प्रेरित होते हैं। इस पर मंत्री ने कहा, “हम झारखंड में दर कम करने का कोई विचार नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हम ‘ट्रैक और ट्रेस’ सिस्टम लागू कर रहे हैं, जिससे बाहरी शराब का झारखंड में प्रवेश रोका जा सके।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

स्थानीय शराब की बिक्री को बढ़ावा देने की योजना
मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार स्थानीय रूप से विनियमित शराब की बिक्री को बढ़ावा देगी, ताकि राजस्व में वृद्धि हो सके। उन्होंने जनता से अपील की कि वे शराब की बिक्री में किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना दें, और वादा किया कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

विभाग की निगरानी और नीति में बदलाव 
मंत्री ने कहा कि विभाग ने एक टीम बनाई है, जो राज्य मुख्यालय पर तैयार मोड में रहेगी और किसी भी सूचना मिलने पर राज्य के किसी भी दिशा में तुरंत कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि “कड़ी निगरानी और नवाचारात्मक नीतियों के साथ, आबकारी विभाग झारखंड के राजस्व में महत्वपूर्ण वृद्धि लाने के लिए काम करेगा”। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

#Bokaro , #ExciseMinister , #LiquorPricing, #WashingPowder, #JharkhandRevenue ,#ExciseDepartment, #TrackAndTrace, #LiquorSales, #PolicyReforms, #Jharkhand ,#StateExcise


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!