Bokaro: चास में बढ़ते हुए बिजली संकट के समाधान के लिए बोकारो विधायक बिरंची नारायण ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर फुदनीडीह, पिण्डराजोरा और नारायणपुर विधुत सब स्टेशन को शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया है। इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए विधायक ने कहा कि गर्मी प्रारंभ होते ही चास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
वर्तमान समय में मुश्किल से 14-15 घंटे ही विधुत आपूर्ति हो पा रही है। बढ़ती गर्मी के साथ ज्यादा बिजली की जरूरत होती है तब लोड शेडिंग के नाम पर बिजली में कटौती की जाती है। इस बिजली कटौती होने से आम जन जीवन बल्कि चास बोकारो के उद्योग धंधों पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इस समस्या का समाधान अगर समय रहते नही किया गया तो पूरे क्षेत्र में त्राहिमाम की स्थिति हो जाएगी।

इस भीषण परिस्थिति के निदान के लिए एक वर्ष से उद्घाटन के बाट जोह रहे तीनो विधुत सब स्टेशन फुदनीडीह, पिण्डराजोरा और नारायणपुर विधुत सब स्टेशन को शुरू कर दिया जाय।
