Hindi News Politics

मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए पार्टी नेतृत्व का सहृदय आभार: MLA, Amar Bauri


Bokaro: चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी को भाजपा विधायक दल का नेता बनाये जाने से बोकारो तथा उनके गृह विधानसभा क्षेत्र चंदनकियारी में जश्न का माहौल है. बोकारो जिला के लोग इसे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं.

इस दौरान बैंड बाजा और पटाखों की गूंज से स्थानीय सुभाष चौक पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. भाजपा कार्यकर्ताओं व अमर बाउरी के समर्थको ने चंदनकियारी चौक में जमकर आतिशबाजी की. एक-दूसरे को लड्डू खिलाया.

अमर बाउरी ने कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर भरोसा जताने और विधानसभा में “नेता विधानमंडल दल” का दायित्व सौंपने के लिए पार्टी नेतृत्व का सहृदय आभार एवं भाजपा के सभी माननीय विधायकों को धन्यवाद। आप सब ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, मैं उस भरोसे पर खरा उतरने का अथक प्रयास करूंगा। https://x.com/amarbauri/status/1713792214386798594?s=20   (Twitter handle MLA Amar Bauri)

अमर बाउरी के चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक आवास में समर्थक जुटे हुए थे. उनकी पत्नी कल्याणी देवी, पिता रामनाथ बाउरी, मां जोसना देवी ने मिठाइयां बांटी वहीं पुरे दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंदनकियारी सुभाष चौक पर आतिशबाजी की. मिठाइयां बांट कर जश्न मनाया.

स्थानीय लोग भाजपा संगठन द्वारा बड़ी जिम्मेवारी अमर बाउरी को दिए जाने पर पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व समेत दल के सभी विधायकों व सांसदों को बधाई देते नही थक रहे थे। उनका मानना है कि भाजपा द्वारा एक दलित के बेटे को विधायक दल के नेता की जिम्मेवारी देना अपने आप में अनूठा कदम है।

2014 में जेवीएम के टिकट पर बने थे पहली बार विधायक पूर्व मंत्री अमर बाउरी वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने थे। उसी दौरान वह भाजपा में शामिल हो गये। उन्हें भू-राजस्व, पर्यटन तथा खेल-कूद विभाग का मंत्री बनाया गया।

वर्ष 2019 के अमर बाउरी दूसरी बार चंदनकियारी के विधायक बने। उन्हें भाजपा एससी मोर्चा नेता प्रतिपक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी। और अब भाजपा विधायक दल का नेता बनाये जाने की घोषणा से भाजपा के अंदर खुशी का माहौल है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!