Bokaro: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर मंगलवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण और चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने शहर के विभिन्न घाटों का निरिक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सिटी पार्क,अय्यप्पा मंदिर, सूर्य मंदिर, जगरनाथ मंदिर, कूलिंग पाउंड-सेक्टर 9, टू टेन गार्डन, गरगा डेम, बारी कोऑपरेटिव, चास नगर निगम स्थित गरगा ब्रिज, कदम तल्ला, सूर्या चौक, सोलागिडीह, बाबा चौक, गायघाट, भोजपुर कॉलोनी स्तिथ छठ घाटों का निरीक्षण किया।अधिकारियों को उचित सलाह दी ताकि छठ व्रतियों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने अधिकारियो को हर घाट की सफाई, लाइट की व्यवस्था, एनडीआरएफ की टीम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी छठ घाटों की सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था बुधवार 12 बजे तक कर दी जायेगी। नगर निगम की ओर से कई घाटों पर अस्थाई पुल व्यवस्था की गई हैं। एनडीआरएफ की टीम कूलिंग पाउंड सेक्टर 9 व गरगा डैम, सोलागिडीह तालाब में तैनात रहेगी।विधायक ने कहा कि सोलागिडीह तालाब में नौका ओर गोताखोर तैनात रहेंगे। साथ में चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ,बीएसएल प्रबंधन के अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह, जिला महामंत्री संजय त्यागी,महेन्द्र राय, पन्नलाल कान्दू, बैद्यनाथ प्रसाद, टिंकू तापड़िया,अविनाश सिंह, सुनील सिंह, गोलू उपाध्याय आदि मौजूद थे।