बोकारो की विधायक स्वेता सिंह ने शुक्रवार को सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से मुलाकात की। उन्होंने बोकारो स्टील (BSL) टाउनशिप की विकास योजनाओं और जनता से जुड़े 20 अहम मुद्दों पर चर्चा की। विधायक ने कहा कि कभी बोकारो भारत के टॉप शहरों में गिना जाता था, लेकिन आज इसकी स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने शहर को पुनः विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मॉडर्नाइजेशन और ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट पर सवाल
स्वेता सिंह ने पूछा कि सेल का मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट कब शुरू होगा। उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट की शुरुआत की भी मांग की, जिससे उत्पादन क्षमता 12 मिलियन टन तक बढ़ाई जा सके। जिससे यहां के लोगो को रोजगार मिल सके। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
एयरपोर्ट और स्टेडियम निर्माण में तेजी की मांग
विधायक ने बोकारो एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के अधूरे निर्माण पर चिंता व्यक्त की। यदि JSCA स्टेडियम नहीं बना पाता है, तो जमीन राज्य सरकार को सौंपकर निर्माण पूरा करने की अपील की।
विस्थापितों और अप्रेंटिस के रोजगार की नीति बनाने की अपील
विधायक स्वेता सिंह ने विस्थापित और अप्रेंटिस युवाओं के रोजगार के लिए ठोस नीति तैयार करने की मांग की गई। विधायक ने कहा कि इससे विस्थापित समुदाय को उनके अधिकार मिलेंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Bokaro, #SwetaSingh, #SAIL, #Development, #EmploymentOpportunities, #BokaroSteelPlant