Hindi News Politics

विधायक उमाकांत रजक ने सीएम को बताई चंदनकियारी की तकलीफें, विकास की नई उम्मीद


Bokaro: चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और चास चंदनकियारी की विभिन्न समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया।

चंदनकियारी की समस्याओं से अवगत कराया 

विधायक ने मुख्यमंत्री को चंदनकियारी में रोजगार सृजन, शिक्षा, चिकित्सा सेवाएं, सड़क और अन्य ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक को आश्वासन दिया कि चंदनकियारी समेत पूरे राज्य में जनहित से जुड़े मामलों का समाधान शीघ्र किया जाएगा।

पर्वतपुर कोल ब्लॉक और ओबी गिराने पर चर्चा 

विधायक ने पर्वतपुर कोल ब्लॉक की समस्याओं और भौंरा क्षेत्र से अमलाबाद ओपी क्षेत्र में ओबी गिराने के कारण हो रही परेशानियों पर भी चर्चा की, जिस पर सीएम ने संतोषजनक जवाब दिया।

#Bokaro, #Chandankiyari, #HemantSoren, #UmakantRajak, #JharkhandIssues, #StateDevelopment


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!