Bokaro: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी संमिति (दिशा) की बैठक में बोकारो विधायक श्वेता सिंह व चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।
विदित हो कि दोनों विधायकों का पिछले कुछ माह से उपायुक्त से टकराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में उनकी बैठक से दूरी ने राजनीतिक हलकों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दिशा की बैठक में बोकारो स्टील की मनमानी का मुद्दा छाया रहा है। गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी, धनबाद सांसद ढुलू महतो, मंत्री योगेन्द्र प्रसाद, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उपस्थित थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बता दे बीते 6 मार्च को रांची-झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो डीसी विजया जाधव की शिकायत की थी. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो को बताया कि उनके साथ बोकारो डीसी ने फोन पर बदतमीजी की है. उन्होंने ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस पर चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक ने श्वेता सिंह का समर्थन किया. उमाकांत रजक ने कहा था कि – बोकारो डीसी बहुत ही उद्दंड हैं. हमलोग जनप्रतिनिधि हैं. हमारा विशेषाधिकार है. स्पीकर ने कहा कि सबके सम्मान की रक्षा होगी. कार्रवाई होगी.
दोनों विधायक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी की थी। जिसके बाद उनके समर्थकों के बीच चर्चा आम थी कि जल्द ही बोकारो डीसी का ट्रांसफर होने वाला है। एक साल दो महीने के कार्यकाल के बाद बोकारो डीसी का ट्रांसफर को लोग इससे भी जोड़कर देख रहे है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x