Bokaro: आद्रा मंडल, दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत तलगड़िया- तुपकाडीह खंड के विद्युत खंभा संख्या 327/TT5-TT6 के बीच बोकारो जिला प्रशासन के अभिसरण से पहली वार आद्रा मंडल में मनरेगा के द्वारा रेलवे लाइन की Cess में मिट्टी भराई कार्य का शुभारंभ उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री जी एवं मंडल प्रबंधक (अभियंत्रण अमित कुमार ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। यह कार्य दक्षिण पूर्व रेलवे एवं झारखंड सरकार के दिशा निर्देश पर मिट्टी भराई का कार्य करना शुरू कर दिया गया है। उक्त कार्य प्रारंभ होने से मजदूरों मे खुशी देखी जा रही है
■ मजदूरों को सौ दिन का रोजगार मुहैया कराना मुख्य उद्देश्य है-
उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री जी ने कहा कि अब यहीं के मजदूरों द्वारा पंचायत के विकास के पहिए को गति देना है। ताकि यहां मजदूरों को सौ दिन का रोजगार मुहैया कराया जा सके मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों का मजदूरी दर वर्तमान में ₹225 निर्धारित है उक्त कार्य से रेलवे क्षेत्र में परिसंपत्ति का निर्माण होगा एवं पंचायत के मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध होगा जिससे मजदूरों को रोजगार के लिए अन्य प्रांत न जाना पड़े।
■ हमलोगों को काम के सिलसिले के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा-
पंचायत में मनरेगा के तहत मिट्टी भराई का काम कर रहे मजदूरों ने कहा कि सरकार का शत प्रतिशत योजनाएं हमारे मुखिया द्वारा हमलोगों को मिल रहा है। अब लगता है कि हमलोगों को काम के सिलसिले में बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
इस दौरान मंडल अभियंता सैयद अनवर अली, सहायक मंडल अभियंता अभय कुमार तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी अजय कुमार वर्मा, मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।