Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए बोकारो के परिधीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा अनुमोदित गैर सरकारी संगठन “समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट” के साथ मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MOA ) पर हस्ताक्षर किए हैं।
बीएसएल के परिधीय गांवों में पानी के स्तर में कमी है। हैंडपंपों के सूखने के कारण पानी की गंभीर कमी की समस्या से लोगो को झूझना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए वर्ष 2022-23 में, बीएसएल के परिधीय गांवों गंजुडीह, बोधनाडीह, महुआर, चिकलोपा और नरकारा में सौर ऊर्जा और बिजली आधारित पंप का उपयोग करके सभी ग्रामवासियों के लिए रोजाना 3000 लीटर पेयजल की सुविधा गैर सरकारी संगठन “समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट” के सहयोग से बीएसएल द्वारा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है.
वर्तमान में, गंजुडीह, बोधनाडीह और महुआर परिधीय के ग्रामीण इस सुविधा का उपयोग कर रहे हैं, तथा इसी वर्ष के दौरान चिकलोपा और नरकारा परिधीय गांवों में भी पेयजल की सुविधा प्रदान किया जाएगा।