Bokaro: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज से ईवीएम जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। यह अभियान आगामी 28 फरवरी 2024 तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर बुधवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने चार मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्र क्षेत्रों का भ्रमण कर आमजनों को ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) के संबंध में विस्तृत जानकारी देगी।
वहीं,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने जिला मुख्यालय स्थित उद्योग केंद्र परिसर में स्थापित ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर का भी फिता काट कर शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर जिले के दोनों अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय (बोकारो/बेरमो) परिसर में भी स्थापित किया गया है।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 28 फरवरी 2024 तक 50 दिवसीय ईवीएम जागरूकता अभियान की शुरूआत की है। इसके तहत आज से जिला मुख्यालय एवं दोनों अनुमंडल क्षेत्र में ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर स्थापित किया गया है। वहीं, चार मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन को भी जिले से रवाना किया गया है। जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र क्षेत्र में आमजनों को ईवीएम मशीन,मतदान प्रक्रिया, वीवीपैट आदि के संबंध में विस्तार से व्यवहारात्मक जानकारी देगी। इसके लिए मोबाइल वैन का रूट चार्ट भी तैयार किया गया है,सभी वैन की निगरानी के लिए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को डीईओ ने निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार, मीडिया कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी मो. शफीक आलम, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, मीडिया एवं स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत, विधानसभा स्तरीय मास्ट्रर ट्रेनर, निर्वाचन कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे।