Bokaro: कोविड 19 एवं इन्फ्लूएन्जा के संभावित संक्रमण को देखते हुए सोमवार को सदर अस्पताल बोकारो समेत अन्य सरकारी अस्पताल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न राज्यों में कोविड 19 के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
विभाग के आदेश के आलोक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सदर अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया था। इसी को लेकर आज सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पताल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
सदर अस्पताल बोकारो में मॉक ड्रिल उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सह नोडल पदाधिकारी श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि की देख रेख में हुआ। मॉक ड्रिल के तहत सदर अस्पताल परिसर में एंबुलेंस के पहुंचते ही पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी ने मरीज को स्ट्रेचर लेकर अस्पताल के अंदर गये।
साथ ही वे मरीज को हिम्मत रखने की सलाह भी दी। अस्पताल के भीतर दाखिल होते ही मरीज के ब्लड प्रेशर, पल्स और ऑक्सीजन लेबल की जांच हुई। मौके पर मौजूद चिकित्सक पर्ची पर दवाएं लिखी और दूसरी सलाह लिखे, इसके बाद नर्स और दूसरे कर्मी मरीज को आइसीयू यूनिट ले गये और तत्काल ऑक्सीजन मास्क लगाते हुए उसका उपचार शुरु कर दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने कहा कि देश में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को लेकर कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीडियो संवाद में मॉक ड्रिल करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इसके पीछे का उद्देश्य कोविड 19 का अगर मामला बढ़ता हैं तो हमारी तैयारी क्या है,उसका आंकलन करना था।
मॉक ड्रिल में कोविड 19 से संबंधित सभी गाइड लाइन का अनुपालन किया गया। मॉक ड्रिल सफल रहा।