Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव को लेकर हुआ मॉकड्रिल, NDRF हुईं शामिल


Bokaro: बीएसएल (BSL) में गैस रिसाव को लेकर वृहद पैमाने पर मॉकड्रिल आयोजित किया गया जिसमे बीएसएल के कई विभागों जैसे गैस सेफ्टी (इएमडी), सेफ्टी, ब्लास्ट फर्नेस, प्लांट कंट्रोल, चिकित्सा सेवाएं, बीएसएल सिक्योरिटी इत्यादि के अलावा सीआईएसएफ, जिला-प्रशासन और एनडीआरएफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गैस स्राव के किसी आपदा में तैयारियों का जायजा लेने के लिए किये गए इस मॉकड्रिल में ऐसी आपदा से निपटने के लिए परिचालनीय तैयारी, त्वरित प्रक्रिया का समय, सम्बंधित एजेंसियों को दुर्घटना सम्बन्धी सूचना की सम्प्रेषणीयता, चिकित्सीय व्यवस्था की मुस्तैदी और एकाधिक एजेंसियों के शामिल रहने की स्थिति में उनके बीच के समन्वय और कमान-श्रृंखला जैसे कई पहलुओं की परख हुई ताकि बचाव अभियान सुचारु रूप से सफल हो सके.

प्रातः लगभग ११ बजे से शुरू हुई ये मॉकड्रिल डेढ़ घंटे तक चली. मॉकड्रिल में इस तरह के आपात स्थिति को निपटने के लिए रही तैयारी के सभी प्रमुख बिंदु संतोषजनक पाए गए. मॉकड्रिल के दौरान चिन्हित स्थानों पर नियुक्त पर्यवेक्षकों ने मॉकड्रिल के परिणामों की चर्चा के लिए बुलाई बैठक में अपने अवलोकनों को एक दूसरे के साथ साझा किया।

इसके अलावा  जिला आपदा पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सीआईएसएफ और एनडीआरएफ के ९वीं बटालियन के वरीय अधिकारीयों ने भी अपने प्रेक्षणों से सबों को अवगत कराया। कार्यकारी निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए मॉकड्रिल से प्राप्त परिणामों पर संतोष जताया।

ज्ञातव्य हो कि इस्पात संयंत्र में उत्पादन  के दौरान कई जहरीली गैसों का उत्सर्जन होता है. बीएसएल प्रबंधन द्वारा इन गैसों का समुचित तकनिकी प्रबंधन किया जाता है ताकि इनसे कोई हानि न हो पाए. फिर भी किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रबंधन समय समय पर इस प्रकार के मॉकड्रिलों का आयोजन करता रहता है ताकि सतर्कता और बचाव अभियानों की तैयारी बनी रहे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!