Bokaro: बोकारो में जनसामान्य की मांग को देखते हुए चास नगर निगम ने श्मशान घाट के समीप शवदाह गृह का निर्माण कराया है। अब यहां गैस से शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xगैस और बिजली से संचालित होगा शवदाह गृह
चास नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी ने बताया कि शवदाह गृह की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। इसे गैस और बिजली दोनों से संचालित करने की योजना बनाई गई है, जिससे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक होगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
लकड़ी जलाने से होगा बचाव, पर्यावरण को फायदा
2024 के आंकड़ों के अनुसार, श्मशान घाट में 1905 शवों का दाह संस्कार हुआ, जिसमें करीब 6.5 लाख किलोग्राम लकड़ी की खपत हुई। लकड़ी जलाने से निकलने वाला धुआं पर्यावरण के लिए हानिकारक होता है, जिससे कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
सरकार और जुडको की पहल से हुआ निर्माण
झारखंड सरकार और जुडको रांची के सहयोग से चास के गरगा नदी किनारे शवदाह गृह का निर्माण कराया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इसे चास नगर निगम को सौंप दिया गया। इस पहल से चास-बोकारो के नागरिकों को प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलेगा और दाह संस्कार की प्रक्रिया भी सुगम होगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Bokaro , #Chas , #PollutionControl , #ShavdahGrih , #EnvironmentFriendly