Bokaro: रविवार को बोकारो जिले के चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने झारखंड में संभावित भाजपा-एनडीए (BJP-NDA) सरकार के गठन के बाद राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया। अपने भाषण में उन्होंने विपक्षी झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ के नारे को दोहराया और जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील की। Video-
पिछली और वर्तमान सरकारों की तुलना
प्रधानमंत्री ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि 2004 से 2014 के दौरान यूपीए सरकार ने झारखंड के विकास के लिए केवल Rs 80,000 करोड़ दिए थे। वहीं, 2014 से 2024 तक भाजपा-एनडीए सरकार ने Rs 3 लाख करोड़ का आवंटन किया, जो चार गुना अधिक है। मोदी ने कहा, “भाजपा ने झारखंड को बनाया है और भाजपा ही इसे सवारेंगी।” Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
भ्रष्टाचार पर प्रहार
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पेपर-लीक कांड और भ्रष्टाचार के मामलों पर भी खुलकर कहा। मोदी ने अपने भाषण में राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार और पेपर लीक माफियाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनने पर ऐसे माफियाओं को पाताल से खोजकर निकाला जाएगा और जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य में बिना खर्ची-पर्ची के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित होगी।
बोकारो एयरपोर्ट और रेलवे आधुनिकीकरण की जानकारी
पीएम मोदी ने बोकारो एयरपोर्ट के निर्माण की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि इसका काम पूरा हो चुका है। उन्होंने वादा किया कि राज्य में भाजपा-एनडीए की सरकार बनते ही हवाई सेवाएं जल्द शुरू की जाएंगी, जिससे आम आदमी भी इसका लाभ उठा सकेगा। “हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी अब उड़ान भर सकेगा,” उन्होंने कहा। इसके अलावा, उन्होंने झारखंड के 50 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की योजना की भी घोषणा की।
गैस पाइपलाइन परियोजना और ऊर्जा पहल
प्रधानमंत्री ने बोकारो और आसपास के क्षेत्रों में ओएनजीसी (ONGC) की ओर से चल रही गैस उत्पादन परियोजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि बोकारो-अंगुल गैस पाइपलाइन परियोजना से 11 जिलों को फायदा होगा, जिससे घरों में पाइपलाइन के माध्यम से गैस पहुंचाई जाएगी। “जैसे पानी पाइप से घरों तक पहुंचता है, वैसे ही अब गैस भी पाइप से पहुंचेगी, जो सस्ती होगी,” उन्होंने कहा। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सोलर पैनल योजना और बिजली बिल जीरो करने का एलान
मोदी ने अपने भाषण में ‘पीएम सूर्य घर योजना’ की घोषणा भी की, जिसमें हर घर को ₹75,000 से ₹80,000 के सोलर पैनल दिए जाएंगे। इन सोलर पैनलों से लोग 300 यूनिट तक बिजली खुद पैदा कर सकेंगे। उन्होंने कहा, “लोग अपनी जरूरत की बिजली खुद पैदा कर सकेंगे और बची हुई बिजली को सरकार को बेचकर अतिरिक्त आय भी कमा सकेंगे।” Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आर्थिक विकास के लिए ठोस दृष्टिकोण
प्रधानमंत्री ने सभा में कहा कि भाजपा-एनडीए के सत्ता में आने से झारखंड में आर्थिक स्थिरता और विकास आएगा। उन्होंने कहा कि हाइवे, रेलवे और एयरपोर्ट के निर्माण जैसे कार्य भाजपा के विकास एजेंडे का हिस्सा हैं। मोदी के भाषण ने राज्य के विकास की पूरी तस्वीर पेश की और भाजपा के प्रयासों को जनता के सामने रखा, जिससे लोगों से भाजपा को समर्थन देने की अपील की जा सके। उन्होंने राज्य के उद्योगों को पुनर्जीवित करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयासों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बंद पड़े सिंदरी कारखाने को फिर से शुरू कर राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में कदम बढ़ाया है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुपूर्णा देवी, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, विपक्ष के नेता और चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी उपस्थित थे। इसके अलावा बोकारो से बिरंची नारायण, राज सिन्हा, अपर्णा सेनगुप्ता, शत्रुधन महतो, विकास महतो और गोमिया से एजेएसयू प्रत्याशी लम्बोदर महतो सहित कई प्रमुख प्रत्याशी भी मौजूद रहे।