Hindi News

आरएसएस कार्यकर्ता शिविर में भाग लेने बोकारो पहुंचे मोहन भागवत, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


Bokaro: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) सोमवार को बोकारो पहुंचे। वह सेक्टर 3 में स्तिथ सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय’ के शिविर में भाग लेने बोकारो आये है। उनके यहां तीन दिनों तक रहने की बात कही जा रही है।

अपने प्रवास के दौरान आरएसएस प्रमुख स्वयंसेवकों और प्रशिक्षकों के साथ अलग-अलग मिलेंगे। कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और केवल चुनिंदा स्वयंसेवकों को ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति है।

मोहन भागवत आरएसएस स्वयंसेवक विकास सत्र में व्याख्यान दे सकते हैं। इससे पहले बोकारो में 2012-13 में ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। स्वयंसेवकों के कार्य में गुणात्मक विकास लाने के लिए यह प्रशिक्षण सत्र हर साल आयोजित किया जाता है। पिछले दो वर्षों से जिन स्वयंसेवकों को संघ की कोई जिम्मेदारी दी गई है, उन्होंने ही इस सत्र में भाग लिया।

संघ शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण में झारखंड से करीब 350 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। वहीं, कार्यकर्ता विकास वर्ग 1 में झारखंड, उत्तर और दक्षिण बिहार से करीब 150 स्वयंसेवक शामिल हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए संघ ने पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। बदले पाठ्यक्रम में दोनों प्रशिक्षण वर्गों में पांच-पांच दिनों का व्यवाहरिक प्रशिक्षण होगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!