Bokaro: शहर के मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज प्रिय रंजन ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सीआईएसएफ तथा बीएसएल सुरक्षा कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।

समारोह के दौरान बीएसएल के कर्मियों को पुरस्कार सहित अन्य महत्वपूर्ण सम्मान प्रदान किए गए। इन पुरस्कारों के माध्यम से कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों, अनुशासन और संगठन के उज्ज्वल भविष्य की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, वहीं सीआईएसएफ (CISF) डॉग स्क्वाड के आकर्षक प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया।
अपने संबोधन में डायरेक्टर इंचार्ज प्रिय रंजन ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संविधान अपनाकर एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में विश्व पटल पर पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि संविधान समानता, न्याय, स्वतंत्रता और अवसर की गारंटी देता है, जो न केवल एक सशक्त राष्ट्र बल्कि एक मजबूत संगठन की भी बुनियाद हैं।

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल परिवर्तन, नवाचार और सतत विकास हमारे साझा लक्ष्य हैं। कॉर्पोरेट क्षेत्र की भूमिका केवल आर्थिक प्रगति तक सीमित नहीं, बल्कि समाज, पर्यावरण और राष्ट्र निर्माण के प्रति भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने जिम्मेदार, समावेशी और टिकाऊ विकास पर बल दिया।


