Bokaro: 06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबू ने शुक्रवार को सूचना भवन स्थित संचालित मीडिया कोषांग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी कोषांग (एमसीएमसी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय से पेड न्यूज की निगरानी के संबंध में जानकारी ली। अब तक सर्टिफिकेशन के लिए प्राप्त आवेदनों के संबंध में पूछा। उन्होंने शेष 24 घंटे पेड न्यूज पर विशेष नजर रखने को कहा।
वहीं, मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने सामान्य प्रेक्षक को निर्वाचन से संबंधित बैठकों/गतिविधियों की प्रतिदिन जारी हो रही विज्ञप्ति एवं प्रकाशित समाचार के अखबार कतरन की जानकारी दी। साथ ही, प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों के खर्च का आकंलन कर व्यय प्रेक्षक कोषांग को भेजे जा रहें प्रतिवेदन से अवगत करवाया।
सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया कोषांग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी कोषांग (एमसीएमसी) कोषांग के अब तक किए गए कार्य पर संतोष जताया। मौके पर प्रेक्षक के एलओ श्री शक्ति कुमार, कोषांग के श्री राकेश रंजन, संतोष कुमार चौरसिया, मो. सलाम, मनोज सोरेन, आशुतोष कुमार आदि कर्मीगण उपस्थित थे।