Bokaro: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में साइंस फ़ॉर सोसाइटी(झारखंड) तथा बीएसएल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिनों तक चले तीसरे झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह 15 अक्टूबर को आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के आरम्भ में मीनम मिश्रा ने सभी का स्वागत किया. अपने संबोधन में संजय कुमार ने साइंस फिल्म फेस्टिवल की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने बच्चों को कल का भविष्य बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से उन्हें उचित मार्गदर्शन और वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद मिलेगी. दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न भाषाओं की एक दर्जन से अधिक फ़िल्में प्रदर्शित की गई और लगभग दो हजार बच्चों ने इसका लाभ उठाया.
फिल्म फेस्टिवल का समापन फिल्म “लाइफ ऑफ़ स्नेल” को प्रदर्शित कर की गई. समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एस पी सिंह एग्जीक्यूटिव मेंबर(एसएफएस-बोकारो) ने तथा संचालन राजेंद्र कुमार ने किया.
समारोह में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, इनकम टैक्स अधिकारी (बोकारो) जे पी चौधरी, प्रेसिडेंट (साइंस फ़ॉर सोसाइटी, झारखंड) डॉ अली इमाम खान, जनरल सेक्रेटरी (एसएफएस, झारखंड), श्री डीएनएस आनंद, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) सह चेयरमैन (एसएफएस, बोकारो) बी एस पोपली, महाप्रबंधक (शिक्षा) सह चीफ एडवाइजर (एसएफएस, बोकारो) मीनम मिश्रा, सेक्रेटरी (एसएफएस, बोकारो), राजेन्द्र कुमार सहित बीएसएल संचालित विभिन्न विद्यालयों तथा बोकारो के निजी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे.