Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) और एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन (NFN) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के अनुसार, बीएसएल द्वारा सीएसआर के तहत संचालित विभिन्न स्कूलों और सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन 2300 गिफ्ट मिल्क पैक मुफ्त में वितरित किए जाएंगे। यह पहल एनएफएन के प्रमुख “गिफ्ट मिल्क प्रोग्राम” का हिस्सा है, जो 2015 में स्थापित किया गया था और इसका उद्देश्य बच्चों और जरूरतमंदों को दूध और अन्य पौष्टिक उत्पादों के माध्यम से पोषण सहायता प्रदान करना है।
वितरण कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
समझौते के अनुसार, 200 एमएल के फ्लेवर्ड दूध पैक, जो विटामिन A और D से भरपूर होंगे, बोकारो के छह डीएवी-इस्पात विद्यालयों, बोकारो महिला समिति द्वारा संचालित दो स्कूलों और 13 सरकारी स्कूलों में वितरित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम अगले नौ महीनों तक चलेगा, जिसमें कुल 150 वितरण दिवस शामिल होंगे।
नेताओं की टिप्पणियाँ और सराहना
अधिशासी निदेशक श्री सुरेश रंगानी ने इस समझौते की सराहना करते हुए लाभार्थियों की निरंतर निगरानी और संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.बी. करुणामय ने बताया कि यह पहल स्कूल जाने वाले बच्चों में कुपोषण से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। श्री शक्ति कुमार ने बोकारो जिले में गिफ्ट मिल्क वितरण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और बीएसएल द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की। एनएफएन के अधिकारियों ने गिफ्ट मिल्क वितरण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
समझौता ज्ञापन कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रंगानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीजीएच) डॉक्टर बी.बी. करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल&डी) श्री मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) श्री कुंदन कुमार, संचार प्रमुख श्री मणिकांत धान, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री अर्धेंदु शेखर नंदी, जिला सीएसआर नोडल अधिकारी (झारखंड सरकार) श्री शक्ति कुमार, और एनएफएन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नीरज कुमार त्रिपाठी, वरीय प्रबंधक (सीएसआर), और उनकी टीम ने इस कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
#BokaroSteelPlant #BSL #NDDPFoundation #NFN #GiftMilkProgram #ChildNutrition #CSRInitiative #MilkDistribution #SchoolPrograms #NutritionalSupport